Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कैटरीना ने विक्की के भाई को बर्थडे किया विश

कैटरीना कैफ का नाम इन दिनों अभिनेता विक्की कौशल के साथ खूब जुड़ रहा है। हालांकि दोनों ही इस पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं लेकिन वो कहते हैं है कि धुआं तभी उठता है जहां आग होती है। खैर जो भी हो कैटरीना कैफ ने विक्की के छोटे भाई सनी कौशल को किया है बर्थडे विश वो भी सोशल मीडिया पर।

कैटरीना ने किया विश

कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सनी की एक फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है, हैप्पी बर्थडे सनी। तुम्हारा हर दिन चमकता हुआ, मजे में और प्यार से भरा रहे। वही सनी कौशल ने इसे रीपोस्ट करते हुए लिखा, थैंक्यू सो मच कैटरीना।

ब्लैक बिकिनी में ‘नागिन’ ने फ्लॉन्ट की टोंड बॉडी, दोस्तों संग किया बर्थडे सेलिब्रेट

विक्की ने भी भाई को किया बर्थडे विश

वहीं कैटरीना के अलावा विक्की कौशल ने भी अपने छोटे भाई सनी कौशल को बर्थडे विश किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। विक्की कौशल ने सनी कौशल की बाइक पर बैठे हुए खास फोटो शेयर की और लिखा, हैप्पी बर्थडे भाई।

आपको बता दें कि, विक्की कौशल की तरह ही सनी कौशल भी अब एक्टिंग की राह पकड़ चुके हैं। 2020 में भंगरा पा ले से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी और अब उनकी आने वाली फिल्म है शिद्दत। जिसमें वो राधिका मदान के साथ दिखेंगे।

Exit mobile version