नई दिल्ली| टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में कंटेस्टेंट्स के बीच में रोजाना कोई न कोई बहस होती दिखाई दे जाती है। शो जीतने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स पूरी मेहनत कर रहे हैं और टास्क में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच, शो की वाइल्ड कार्ड एंट्री कविता कौशिक को लेकर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एजाज खान पर गंभीर आरोप लगा रही हैं। वीडियो में कविता काफी गुस्से में दिखाई दे रही हैं। वहीं, एजाज भी फूट-फूटकर रोते हुए दिख रहे हैं।
चोटिल होने के बावजूद ‘लाल सिंह चड्ढा’ की लगातार शूटिंग कर रहे हैं आमिर खान
कविता कौशिक एजाज से खुद को अकेला छोड़ने के लिए कहती हैं। वे कहती हैं कि एजाज ने ऐसा दिखाया कि मैं उनकी कितनी अच्छी दोस्त हूं। यह बात बिल्कुल सच नहीं है। जबकि, उनसे अच्छे दोस्त अभिनव हैं। इस दौरान, एजाज कहते हैं कि मैंने कविता जी का बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं किया है। इसके जवाब में कविता कहती हैं, ”किया है, मुझे अभी भी महसूस हो रहा है कि उन्होंने मेरा इस्तेमाल किया है।” इस पर दोनों के बीच काफी गरमा-गरम बहसबाजी होती है।
बता दें कि हाल ही में शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट कविता कौशिक और रुबीना दिलैक के बीच भी बहसबाजी हुई थी। दोनों के बीच यह बहस फल काटने को लेकर हुई। इसमें कविता कौशिक ने रुबीना को ‘कलेशी कहा था। कविता कौशिक जब रुबीना दिलैक को फल काटने के लिए कहती हैं तो रुबीना इनकार कर देती हैं। कविता को उनका यह रवैया अच्छा नहीं लगता है, जिसके बाद वह रुबीना को कलेशी कहती हैं।