वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए स्टडी रूम में स्टडी टेबल (Study Table) रखने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार स्टडी रूम के साथ-साथ स्टडी टेबल के लिये भी सही दिशा का निर्धारण करना आवश्यक है।
स्टडी टेबल (Study Table) को सही दिशा में रखने से बच्चे की एकाग्र शक्ति बढ़ती है, साथ ही पढ़ाई में उसकी रुचि बढ़ती है। स्टडी टेबल को रखने के लिये सही दिशा का निर्धारण उसकी धातु के आधार पर किया जाता है।
अगर स्टडी टेबल (Study Table) लकड़ी की है, तो उसे रखने के लिये पूर्व दिशा या आग्नेय कोण, यानी दक्षिण-पूर्व दिशा का चुनाव करना चाहिए। लेकिन अगर आपकी स्टडी टेबल लकड़ी के अलावा किसी अन्य धातु की है, जैसे लोहे आदि की है तो उसके लिये पश्चिम दिशा या वायव्य कोण, यानी उत्तर-पश्चिम दिशा का चुनाव करना ठीक होता है।
इस प्रकार अलग-अलग धातु के अनुसार दिशा का चुनाव करके स्टडी टेबल रखने से और उस दिशा में पढ़ाई करने से पॉजिटिव रिजल्टस मिलते हैं।