घर में फर्नीचर (Furniture) का होना बहुत जरूरी। यह आपके घर को सुंदर बनाता है। लोग घर में फर्नीचर स्पेस, स्टाइल को देखकर ही खरीदना पसंद करते हैं। फर्नीचर के पुराना हो जाने पर उसको बाहर कर नया फर्नीचर लेकर आते हैं। फर्नीचर को खरीदते समय लेटेस्ट स्टाइल ही हमारे दिमाग में रहती है। हमें इन सबके की जगह वास्तु के बारे में फर्नीचर (Furniture) खरीदते समय सोचना चाहिए। ऐसा करने से आपको लाभ हो सकता है।
लकड़ी के बारे में जानें
आप जब भी घर के लिए फर्नीचर लेने जा रहे हैं, तो लकड़ी के बारे में जरूर जान लें। कारपेंटर या शॉपकीपर से जानें कि किस वृक्ष का इस्तेमाल फर्नीचर को बनाने में किया है।
कोई देववृक्ष पीपल या बड़ के पेड़ को काटकर तो फर्नीचर नहीं बनाया गया है। ऐसे फर्नीचर को खरीदने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ेगा।
ना लें ऐसा फर्नीचर (Furniture)
– फर्नीचर खरीदते समय कलर का जरूर ध्यान देना चाहिए
– कभी भी पूरी तरह से काले रंग का फर्नीचर नहीं खरीदना चाहिए। यह घर में नकारात्मकता लेकर आता है।
– फर्नीचर कभी भी असली लेदर से बना हुआ नहीं खरीदना चाहिए। इन्हें जानवरों को मारकर बनाया जाता है। यह आपके घर नकारात्मक ऊर्जा को मजबूत करेंगे।
– पशुओं के बॉडी पार्ट्स से बने फर्नीचर को खरीदने से पहले सोचें। यह आपके परिवार के माहौल के लिए खतरा बन सकते हैं।