लाइफ़स्टाइल डेस्क। वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए घर में कमरे बनवाने के बारे में। वास्तु शास्त्र के अनुसार जब भी आप नया घर बनवाएं, तो घर की उत्तर-पूर्व दिशा में छोटे कमरे बनवाएं और इनकी ढलान भी उत्तर-पूर्व की ओर ही रखें। जबकि घर में बड़े कमरे बनवाने के लिये दक्षिण या पश्चिम दिशा का चुनाव करना चाहिए।
उत्तर-पूर्व दिशा की अपेक्षा दक्षिण-पश्चिम दिशा के कमरे का फर्श और छत दो-तीन ईंट ऊपर चढ़ाकर ही बनवाना चाहिए। अगर आपको चबूतरा बनवाना है, तो भी आप दक्षिण-पश्चिम दिशा में ही बनवाएं। इस दिशा में आप भारी सामान रखने के लिये गोदाम भी बनवा सकते हैं, जबकि उत्तर-पूर्व दिशा में आपको किसी भी तरह का भारी सामान रखना अवॉयड करना चाहिए।
उत्तर-पूर्व दिशा का भाग जितना खुला और हल्का होगा, उतना ही आपके घर के लिये अच्छा होगा। इससे आपके घर की धन-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होगी। साथ ही ध्यान रखें कि पूरे घर के फर्श की ढलान और छत की ढलान उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखनी चाहिए।