Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीएम योगी की प्रदेशवासियों से अपील, पक्षियों के लिए रखें पानी एवं दाना

Yogi Sarkar

Yogi Sarkar

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रदेश में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश में पीने के लिए पानी की कमी न हो। न ही इसमें लोगों को कोई असुविधा हो।

उन्होंने निर्देशित किया कि शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए। सभी हैंडपम्प दुरुस्त रखे जाएं। ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का ठीक से संचालन किया जाए। मुख्यमंत्री वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने स्वयंसेवी संगठनों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी पेयजल की समस्या न होने पाए, इसके लिए सरकार के प्रयासों से स्वैच्छिक संगठनों का जुड़ाव भी ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य है। गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए।

सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में आरओ और चिलर प्लांट का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने प्रदेशवासियों से भी अपील की है कि वे छोटे बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी एवं दाना रखें। ग्राम पंचायतें और सभी नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों एवं पोखरों में पानी की व्यवस्था रखें, जिससे भीषण गर्मी के दौरान पशु-पक्षी उसका उपयोग कर सकें।

उन्होंने वन विभाग को निर्देश दिए कि जंगलों में वन्य प्राणियों को पीने के लिए पानी का इंतजाम किया जाए। विभागीय कर्मी वन क्षेत्र का नियमित भ्रमण करते रहें। भ्रमण के दौरान यदि किसी वॉटर बॉडी में पानी कम मिले, तो उसमें अतिरिक्त जल आपूर्ति के प्रबंध किए जाएं। आवश्यकतानुसार नए तालाब भी खुदवाए जाएं।

Exit mobile version