Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, बोले- हमने किया कोरोना वायरस पर हमला

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इसके बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है। संक्रमितों की संख्या बढ़ने का कारण है कि हमने टेस्टिंग बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि बढ़ते मामलों को देखकर किसी को घबरने की जरूरत नहीं है। दिल्ली में बेड्स की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी अधिक नहीं है। 5 हजार मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से 3 हजार के करीब मरीज दिल्ली के और बाकी बाहर के हैं।

एक्टर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘खुदा हाफिज’ का बनाया जाएगा सीक्वल

सीएम केजरीवाल ने कहा कि 15 अगस्त और आज के बीच के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना की मृत्यु दर 1 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.7 फीसदी है। इसी के साथ दिल्ली का रिकवरी रेट 87 फीसदी है जबकि पूरे देश का रिकवरी रेट 77 फीसदी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण बढ़ने की वजह टेस्टिंग का दोगुना होना है।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमने टेस्टिंग बढ़ाकर कोरोना पर हमला कर दिया है। अधिक से अधिक टेस्टिंग से संक्रमण का पता चलेगा और लोगों को आइसोलेट किया जाएगा। ताकि ये और न बढ़ सके। उन्होंने सभी से अपील भी की है कि सभी लोग हल्के लक्षण दिखने पर भी टेस्ट जरूर करवाएं।

दिल्ली में एक दिन में 37000 टेस्टिंग

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कोरोना टेस्टिंग 20 हजार प्रतिदिन से 40 हजार प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के बेहद करीब दिल्ली सरकार पहुंच चुकी है। कल यानी शुक्रवार को यहां पर 37000 टेस्टिंग की गई। बीते 24 घंटे में 8488 आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए। 27731 टेस्ट रैपिड एंटिजन टेस्ट किट द्वारा किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 17,05,571 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रति मिलियन पर 89,767 का टेस्ट किया जा रहा है।

इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली के लोग लॉकडाउन खुलने के बाद लापरवाही बरतने लगे हैं जो कि बिल्कुल गलत है। हमें सारे काम भी करने है और कोरोना से भी बचना है। मैं सभी से अपील करता हूं कि घर से बाहर जब भी निकलें तो मास्क पहनकर निकलें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और लक्षण दिखने पर टेस्ट जरूर करवाएं।

Exit mobile version