नई दिल्ली| न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, सीरीज का पहला मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन कीवी कप्तान केन विलियमसन 251 रन बनाकर आउट हुए। केन के टेस्ट करियर का यह तीसरा दोहरा शतक है। टेस्ट क्रिकेट में उनसे पहले न्यूजीलैंड के दो ही ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तीन दोहरे शतक जड़े हैं। इन तीनों बल्लेबाजों में एक कॉमन बात यह भी है कि तीनों ही टीम की कमान भी संभाल चुके हैं।
कैसा रहा अजीत अगारकर का क्रिकेट सफर, दर्ज हैं कई रिकार्ड्स
केन पहले दिन 97 रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे। उन्होंने मैच के दूसरे दिन 224 गेंदों में अपना 22वां शतक पूरा किया। इसके बाद 200 रन 369 गेंदों में पूरे किए। उन्हें 221 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कीमर रोच की गेंद पर विकेट के पीछे शामार ब्रूक्स ने उनका कैच लपका। डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया क्योंकि वह नोबॉल थी और रोच गेंद डालते समय क्रीज से बाहर निकल गए थे। केन ने 412 गेंद पर 34 चौके और दो छक्के लगाए।