Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केरल विधानसभा चुनाव : 115 सीटों पर ताल ठोंकेगी भाजपा

नई दिल्ली। केरल विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है कि वह राज्य में 115 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। जबकि 25 सीटों पर सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। रविवार को पार्टी की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर सकती है।

केरल में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं और बीजेपी यहां पर अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश में जुटी है। इस बीच पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा कि बीजेपी राज्य में 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि सहयोगी दलों को 25 सीटें दी जाएंगी।

पूनम और हरमन के दम पर भारत ने बनाया 266 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर

बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्रन ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि हमने अपना प्रस्ताव जमा कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि हमने ई श्रीधरन को मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदार घोषित किए जाने की मांग की है।

अगले हफ्ते अमित शाह का दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अगले हफ्ते केरल का दौरा करने वाले हैं। वह 24 और 25 मार्च को केरल पहुचेंगे और वहां भी चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

इससे पहले पिछले दिनों कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन (यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, UDF) में सीट बंटवारे को लेकर सहमति बन गई। सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं IUML (इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग) 27 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि आरएसपी 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। NCP (K) 2 सीटों के अलावा जनता दल, CMP, KC (J) 1 सीट पर, RMP भी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी।

केरल के 14 जिलों में विधानसभा की कुल 140 सीटें हैं, जिनमें से UDF गठबंधन के समर्थन के साथ कांग्रेस 91 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। यहां पर 6 अप्रैल के दिन मतदान होगा जिसका परिणाम 2 मई के दिन आएगा।

Exit mobile version