Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टोंस नदी पर बनने जा रहे दो लेन सेतु का केशव मौर्य ने किया शिलान्यास

Keshav Maurya

Keshav Maurya

उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने टोंस नदी पर बनने जा रहे टू लेन सेतु का शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया।

श्री मौर्य ने इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस सेतु के बन जाने से बारा और कोरांव के लोगो को यातायात में सुगमता होगी और समय की बचत होगी। भारी वाहनों को पुराने हो चुके पुल पर आने.जाने में असुविधा का सामना करना पड़ता था।

इससे भारी वाहनों को लम्बा चक्कर लगाकर अपने गन्तव्य तक जाना होता था। इस सेतु के बन जाने से इस समस्या से भी निजात मिलेगी। भारी वाहन कम समय से गन्तव्य स्थान तक पहुंच सकेंगे। इससे इस क्षेत्र विकास कार्य तेज गति से होगा।

यूपी: कांग्रेस में अनुसूचित जाति विभाग में तीन नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

उन्होने कहा कि नाबार्ड योजना के अन्तर्गत नारी बारी से कोरांव को जोड़ने वाले मार्ग पर क्षतिग्रस्त एक्वाडक्ट के बगल में टोंस नदी पर बनने जा रहे टू लेन सेतु पर कुल लागत 6256.24 लाख रूपये खर्च आयेगा तथा सेतु की लम्बाई 718.88 मीटर है। परियोजना के पूर्ण होने का समय 24 माह निर्धारित है एवं सेतु का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा किया जायेगा।

श्री मौर्य ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगो की यह पुरानी मांग चली आ रही थी। जिसको हमारी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित सेतु निगम के अधिकारियों से कहा कि पुल के निर्माण कार्य को तय समय से पहले ही पूरा कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकार क्षेत्र के सम्पूर्ण विकास के लिए दृढ़संकल्पित है।

कश्मीरा शाह ने कहा- 14 बार आईवीएफ प्रयास से हो गई थी सुस्त और भारी

प्रयागराज में विकास को गति प्रदान करने के लिए एवं जाम की समस्या से निजात के लिए पिछले कुछ वर्षो में कई पुलों और आरओबी का निर्माण कार्य कराया गया है। इसके अलावा कई पुलों और आरओबी का निर्माण कार्य प्रस्तावित है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज को चारों ओर से रिंग रोड़ से जोड़ा जा रहा है। सरकार प्रयागराज के साथ.साथ प्रदेश के सभी जिलों में विकास की गंगा बहा रही है। इसी तरह के आरओबी और पुलों का निर्माण कार्य लगभग हर जिलों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि जसरा में लगने वाले जाम की समस्या से वहां के लोगो को निजात दिलाने के लिए जसरा रेलवे फाटक पर आरओबी के निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर फूलपुर की सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कौल, विधायक बारा अजय भारतीय समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Exit mobile version