Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केशव मौर्य बोले- पूरे प्रदेश में बिछाया जा रहा है सड़कों का जाल

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिये कृतसंकल्पित है और पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।

श्री मौर्य ने मैनपुरी के लिये 138 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत की 77 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जिसमें 71 करोड़ 92 लाख की लागत से निर्मित होने वाले दो सेतु, 27 मार्गों का शिलान्यास एवं 66 करोड़, 50 लाख रूपये की लागत से निर्मित तीन सेतु 45 मार्गों का लोकार्पण शामिल है।

अपने पाप का प्रायश्चित करने के लिए गंगा स्नान करें कांग्रेसी :  मोहसिन रजा

उन्होने शहर के लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये उन्होने मैनपुरी शहर में नया बाईपास एवं आलीपुर खेड़ा में अधूरे बाईपास के कार्य को पूर्ण कराने की घोषणा भी की।

उप मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग द्वारा चार वर्षों में कराये गये विकास कार्यों पर आधारित विकास के चार वर्ष सम्बन्धी पुस्तिका का भी विमोचन किया।

Exit mobile version