लखनऊ। विधानसभा चुनाव में यूपी के डिप्टी सीएम और सिराथू से प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य (Keashav Maurya) को हार (Defeat) का सामना करना पड़ा। हार के बाद शनिवार को केशव प्रसाद मौर्य ने सरकारी बंगले को खाली कर दिया।
लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास के पास 7 केडी बंगला केशव का था। बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य कौशांबी के सिराथू से भाजपा प्रत्याशी थे।
छठे चरण में हम छक्का मारने जा रहे : केशव मौर्य
उन्हें सपा अपना दल (कमेरावादी) गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल ने हराया। उधर, हारने के बाद सपा के स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी सरकारी बंगला खाली किया। बंगले से नेम प्लेट हटाया।
सपा-बसपा एक ही थाली के चटटे बट्टे हैं : केशव मौर्य
दूसरे मंत्री दारा सिंह चौहान भी बंगला खाली करने की तैयारी कर रहे हैं।