उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का माघ मेले में संगम में डुबकी लगाना भारतीय जनता पार्टी के विचारों की जीत है ।
उन्होंनें पंचायत चुनाव को लेकर यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि अब कांग्रेस के गांधी परिवार और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की आस्था भी गंगा में दिखाई दे रही है जो अब गंगा में डुबकी लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार पश्चिमी बंगाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन भाजपा ने किया है। इसके पहले की सरकारों ने कभी स्वामी जी को याद नहीं किया।
CM योगी ने विकास कार्यो की करी समीक्षा, किसी भी दिन कर सकते है चिड़ियाघर का लोकार्पण
श्री मौर्य ने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर से लेकर लोकसभा तक भाजपा की जीत सुनिश्चित कर पूरे देश में भाजपा मय माहौल तैयार किया जाना चाहिए । भाजपा की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। संगठन की मजबूती के बल पर पंचायत चुनाव में 2017 के विधानसभा के चुनाव की तरह लहर पैदा कर जीत का परचम लहराने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं ।
उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की भाजपा सरकारों ने विकास इस कदर कर दिया है कि विपक्षी दलों के पास और विरोध के लिए कोई मुद्दा नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी बंगाल के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी पार्टी ने मुझे दी है। इस बार पश्चिमी बंगाल में भाजपा की सरकार बनना तय है । उन्होंने कहा कि पहली बार पश्चिमी बंगाल में स्वामी विवेकानंद की जयंती का आयोजन भाजपा ने किया है।