Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

केशव का अखिलेश पर तंज, कहा- 2022 में जनता लगायेगी टीका

keshav maurya

smart city

कोरोना टीकाकरण को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर तंज कसते हुये उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता उनको यही टीका लगाने को तैयार बैठी है।

अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुये उन्होने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कार्यशैली से जनता पूरी तरह संतुष्ट है और उन्हे कांग्रेस, सपा और बसपा की कोई जरूरत नहीं है। उन्होने कहा कि चुनाव में 60 फीसदी सीटें भाजपा के पक्ष में आना तय है जबकि 40 फीसदी में बटने वाली सीटों में भी भाजपा का बड़ा हिस्सा रहेगा।

श्री मौर्य ने कहा “2022 के चुनाव में सौ में से साठ हमारा है,चालीस में बंटवारा है तथा चालीस में भी हमारा है।”

उपमुख्यमंत्री जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर भाटपार रानी के बंगरा बाजार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भागवत भगत खंजड़ी वाले बाबा के जन्मदिवस पर आयोजित किसान मेले में शिरकत करने के बाद लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को लूट के समान के साथ दबोचा, दो फरार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना का टीका भाजपा का है और वे उस टीके को नहीं लगायेंगे,पर तंज कसते हुए कहा कि जनता यही टीका उनको 2022 के विधानसभा चुनाव में देगी।

श्री मौर्य ने कहा कि देश व प्रदेश की जनता विकास को चाहती है और केन्द्र वह प्रदेश की सरकारों ने विकास के नये आयाम को लिखते हुए विकास की गंगा बहा रही है। कभी सपा बसपा के शासन काल में प्रदेश के लोग जंगलराज और भ्रष्टाचार से जहां कराह रही थी, वहीं योगी के करीब चार साल के शासन काल में महिला,किसान और व्यापारी वर्ग सुख चैन से प्रदेश रहकर अपना-अपना कार्य कर रहे हैं। प्रदेश से गुंडे मवाली या तो प्रदेश को छोड़कर बाहर चले गये या फिर वे जेल के अन्दर हैं।

अंतराज्यीय ऑटो फ्राड गैंग का पर्दाफाश, साढ़े सात करोड़ के वाहन बरामद

इस दौरान उन्होने 120 करोड़ रूपये से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।इस दौरान उन्होंने करीब 261 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली नौतनवां से देवरिया होते हुए बिहार तक टू लेन सड़क बनाने की घोषणा की। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों का आह्वान किया कि वे इस कार्य के लिये लग जाय।

Exit mobile version