Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खलील अहमद का चला पंजाब पर जादू, अंतिम ओवर में हैद्राबाद ने की वापसी

Khalil Ahmed

Khalil Ahmed

आईपीएल 2021 का आगाज हो चूक है। ये सीजन का दूसरे डबल हेडर का पहला मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जा रहा है। चेन्नई के चेपक स्टेडियम में चल रहे इस मैच में PBKS के कप्तान लोकेश राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने  20 ओवर में 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

कॉमेडियन सुनील पाल को डॉक्टरों को चोर कहना पड़ा भारी

हैद्राबाद की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पंजाब को 3 झटके दिए। उन्होंने मयंक के बाद फेबियन एलन और शाहरुख खान को भी पवेलियन भेजा। एलन 6 रन और शाहरुख 22 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा स्पिनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब को 2 झटके दिए। उन्होंने दीपक हूडा और मोइसेस हेनरिक्स को आउट किया। हूडा 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, हेनरिक्स 17 बॉल पर 14 रन बना सके। सीजन में पहला मैच खेल रहे फेबियन एलन 11 बॉल पर 6 रन ही बना सके। उन्हें खलील अहमद ने वॉर्नर के हाथों कैच कराया।

कप्तान लोकेश राहुल के रूप में टीम को पहला झटका लगा। वे 6 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने सीजन में पहला मैच खेल रहे केदार जाधव के हाथों कैच कराया। इसके बाद पंजाब ने 8 रन के अंदर पंजाब ने 3 विकेट गंवा दिए। मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन और क्रिस गेल कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी आउट हुए।

रेमडेसिविर की कालाबाजारी का खुलासा, 105 इंजेक्शन के साथ फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार

39 रन के टीम स्कोर पर मयंक और पूरन आउट हुए। मयंक ने 25 बॉल पर 22 रन बनाए। उन्हें खलील अहमद ने राशिद खान के हाथों कैच कराया। वहीं, पूरन को वॉर्नर के थ्रो पर बेयरस्टो ने उन्हें रन आउट किया। गेल को राशिद ने LBW किया। गेल 17 बॉल पर 15 रन बना सके। हैदराबाद  के लिए पहला ओवर स्पिनर अभिषेक शर्मा ने फेंका। ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक ने ऊंचा शॉट लगाया। गेंद डीप मिड विकेट की ओर गई। वहां, राशिद खान ने उस बॉल को पकड़ा, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिर गई। उस वक्त मयंक शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

मयंक को पहले ही ओवर में जीवनदानहैदराबाद के लिए पहला ओवर स्पिनर अभिषेक शर्मा ने फेंका। ओवर की आखिरी बॉल पर मयंक ने ऊंचा शॉट लगाया। गेंद डीप मिड विकेट की ओर गई। वहां, राशिद खान ने उस बॉल को पकड़ा, लेकिन बॉल उनके हाथ से छिटक कर नीचे गिर गई। उस वक्त मयंक शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

 

Exit mobile version