नई दिल्ली| कंगना रनौत पिछले कुछ दिनों से किसान आंदोलन में पहुंची एक बुजुर्ग महिला को लेकर किए ट्वीट की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। कई लोगों ने कंगना के उस ट्वीट का विरोध किया है। अब भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने भी कंगना के ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। इसके साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
खेसारी ने ट्वीट किया, ‘ए भाई, ई कंगना के कुछ न बुझाई। ना समझ आवे आम, न बुझाये मूली… अ खाली हर बात पे जुबान खूली… किसान लोगिन के आज सबके साथ के जरुरत बा, सब गोटा मिल के बोलीं: जय जवान-जय किसान! बाकी सब के खेसारी के प्रणाम बा।’
पत्नी कश्मीरा को लेकर पहुंचे कृष्णा ने सलमान खान से कहा कुछ ऐसा
खेसारी ने एक और ट्वीट किया, किसानों को हमारे साथ की जरुरत है, हम सब उनके साथ खड़े हैं! किसानों की मांगें जायज हैं, विरोध का तरीका जायज है, उम्मीद है सरकार इनकी मांगें मानेगी।
दरअसल, कंगना ने किसान आंदोलन में पहुंचीं एक बुजुर्ग महिला की फोटो शेयर करते हुए उन्हें शाहील बाग में प्रोटेस्ट करने वाली दादी बिलकिस बानो बता दिया था। कंगना ने लिखा था कि किसानों के नाम पर हर कोई अपनी रोटियां सेक रहा है।