Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खेसारी का नया गीत ‘बलम रील बना लेना’ ने उड़ाया गर्दा, यू ट्यूब पर हुआ वायरल

भोजपुरी में हमेशा से देखा जाता रहा है कि ‘लॉलीपॉप’, ‘नेनुआ’, ‘मछली’ और ‘पुदीना’ पर गाने बनते रहे हैं, जो कि खूब वायरल हुए और कई गानों ने तो इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड तक बनाया।

ऐसे में अब इसी लिस्ट में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया बोलबम गीत ‘बलम रील बना लेना’ शामिल हो गया है। इसे रील वीडियो पर बनाया गया है। दरअसल, आज के समय में इंस्टाग्राम रील और शॉर्ट वीडियोज का ट्रेंड बढ़ा है। लोग अपने पसंदीदा गानों पर शॉर्ट वीडियोज शेयर करते रहते हैं। इसी वजह से अब इस पर भी भोजपुरी में गाना बन गया है, जो कि खूब पसंद भी किया जा रहा है।

Video

खेसारी लाल यादव के नए बोलबम गीत ‘बलम रील बना लेना’ को आज के दिन यानी कि 26 जुलाई को एस आर के म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस वीडियो सॉन्ग को महज कुछ ही घंटों में पांच लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

राहुल-दिशा को आशीर्वाद देने घर पहुंचे किन्नर, कर डाली इतनी की डिमांड

वीडियो में खेसारी अपनी को-एक्ट्रेस के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी बनी को-एक्ट्रेस उनसे शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए रील बनाने की गुजारिश करती दिखाई दे रही है। वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है।

बता दें, खेसारी के नए बोलबम गीत ‘बलम रील बना लेना’ को खुद एक्टर ने ही अपनी बेहतरीन आवाज दी है। इसके लिरिक्स अजित मंडल के हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा के हैं। वहीं, इसका निर्देशन आशीष सत्यार्थी ने किया है। गाने में जो दोनों कलाकारों का डांस सभी को भा रहा है। उसे गोल्डी बॉबी ने कोरियोग्राफ किया है।

Exit mobile version