शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर पुलिस ने 24 घंटे में अपहृत शिशु को बरामद करते हुए अपहरण करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। अपहरणकर्ता शिशु का रिश्ते में मामा लगता है।
मिर्जापुर क्षेत्र के गांव अमरापुर निवासी नरसिंह का विवाह कलान क्षेत्र के गांव गुथौली निवासी अरविंद की बहन के साथ हुआ था। जिसकी कुछ समय बाद मृत्यु हो गई। वहीं नरसिंह ने दूसरा विवाह कर लिया। दूसरी पत्नी से पुत्र हुआ, जिसका नाम केसरी रखा गया।
मंदिर में दर्शन करने गई युवती के साथ तीन युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपी गिरफ्तार
गुरुवार को अरविंद अमरापुर नरसिंह के घर आया और पांच माह के केसरी को खिलाने के बहाने लेकर चलता बना। नरसिंह ने दूसरे दिन पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और नवजात शिशु व अरविंद की तलाश में जुट गई।
पुलिस के अनुसार, मिर्जापुर पुलिस ने बीती देर रात्रि नवजात शिशु केसरी को बरामद करते हुए ढाई चौराहे के पास से अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अरविंद ने पुलिस को बताया कि उसने फिरौती के उद्देश्य से केसरी का अपहरण किया था।