Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘खाकी’ भी सुरक्षित नहीं! बदमाशों ने महिला दरोगा को घर से किया किडनैप, और….

Kidnapping of a female inspector in Lucknow

Kidnapping of a female inspector in Lucknow

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में खुद पुलिस वाले भी सुरक्षित नहीं। बेखौफ बदमाशों ने राजधानी लखनऊ में ही एक महिला दरोगा (Inspector) को अगवा करने और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला दरोगा ने बीबीडी (बाबू बनारसी दास) थाने में प्रयागराज के हंडिया के रहने वाले नामजद आरोपी अंशुमान पांडेय समेत तीन आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक यह वारदात रविवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे जुग्गौर में किसान पथ के पास कुम्हारनपुरवा का है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है। पीड़िता (Inspector) ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि रविवार को वह अपने घर में थी। इसी दौरान बाहर से किसी ने उसका नाम लेकर आवाज दी। यह आवाज सुनकर बाहर निकली तो दो तीन लोग वह नजर आए। इन लोगों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठाकर चल दिए।

रास्ते में आरोपियों ने मुख्य आरोपी अंशुमान पांडेय के खिलाफ दर्ज कराए एफआईआर को वापस लेने का दबाव बनाया। साथ ही धमकी दी कि वह ऐसा नहीं करेगी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। इस दौरान आरोपियों ने दो कागजों पर उसके हस्ताक्षर भी लिए और भिटौली चौराहे पर उसे उतार कर फरार हो गए। पीड़िता (Inspector) ने बताया कि आरोपियों के चंगुल से मुक्त होते ही उसने पुलिस कंट्रोल रूम और अपने भाई को सूचना दी। इस वारदात के वक्त इस मुकदमे में पैरवी के लिए उनका भाई थाने गया था।

लखनऊ में विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव

वारदात की खबर मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि मुख्य आरोपी अंशुमान काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। वह अक्सर उसे फोन करता और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करता था। इस संबंध में उसने पहले तो आरोपी के नंबर ब्लाक किए। लेकिन वह नंबर बदल बदल कर फोन करने लगा। ऐसे में उसने आरोपी के कुल 87 नंबर ब्लाक कर दिए।

शादी का दबाव बना रहा है आरोपी

इसके बाद भी आरोपी की हरकतें कम नहीं हुई और शादी के दबाव बनाने लगा। यहां तक कि उसने ब्लैकमेल करते हुए दो लाख रुपये की डिमांड भी कर दी। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ हजरतगंज थाने में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद से आरोपी पीड़ित महिला दरोगा (Inspector) पर केस वापसी के लिए दबाव बना रहा था। इंस्पेक्टर बीबीडी अजय नारायण सिंह के मुताबिक आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version