उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने देश में लोगों के हंसने, शॉपिंग पर जाने और शराब पीने पर पाबंदी लगा दी है। ये पाबंदी अगले 11 दिनों तक जारी रहेगी। किम जोंग ने ये रोक अपने पिता और देश के पूर्व शासक किम जोंग इल के निधन की 10वीं बरसी पर लगाई है।
किम जोंग उन ने अपने पिता के निधन के 10 साल पूरे होने पर उत्तर कोरिया की जनता पर 11 दिनों का बैन लगाया गया है, जो आज (शुक्रवार) से शुरू हो गया है। इस दौरान देश के लोग ना हंस सकते हैं और ना ही शराब पी सकते हैं। इतना ही नहीं अपने निजी शोक में वह जोर-जोर से रो भी नहीं सकते। पार्टी, शॉपिंग आदि पर भी सख्ती से प्रतिबंध लगाने के आदेश दिए गए हैं।
कोरियाई अधिकारियों ने किम जोंग इल के निधन की 10वीं बरसी पर लोगों को किसी भी तरह की खुशी न जाहिर करने का ‘सख्त आदेश’ दिया है। इल ने 1994 से 2011 तक (मृत्यु तक) उत्तर कोरिया पर शासन किया था। उनके निधन के बाद उनके तीसरे और सबसे छोटे बेटे किम जोंग उन उत्तराधिकारी बने।
उत्तर-पूर्वी सीमावर्ती शहर सिनुइजू के एक निवासी ने RAF को बताया कि शोक की अवधि (17 दिसंबर से) के दौरान हमें शराब नहीं पीनी है, हंसना नहीं है और किसी खेलकूद में भी शामिल नहीं होना है। उसने आगे कहा कि पिछले दस सालों में जो भी शख्स इस शोक अवधि के दौरान शराब पीता पकड़ा गया, उसे गिरफ्तार कर लिया गया और वो फिर कभी दिखाई नहीं दिया।
जैकलीन-नोरा के बाद ईडी की रडार पर ये एक्ट्रेसेज, सुकेश ने किए बड़े खुलासे
अगर इन 11 दिनों में किसी के घर कोई मर भी जाता है तो उसे रोने या चिल्लाने की छूट नहीं है। जब तक शोक का दिन खत्म नहीं होगा तब तक बॉडी घर में ही रहेगी। इन 11 दिनों के दौरान लोग अपना जन्मदिन भी नहीं मना सकते हैं।
बताया गया कि प्रत्येक साल शोक की अवधि 10 दिनों की होती थी, क्योंकि ये 10वीं पुण्य तिथि है इसलिए इस अवधि को एक दिन बढ़ा दिया गया है। अब शोक की अवधि 11 दिन की है।