नई दिल्ली| दुबई के मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में दर्शकों को काफी रोमांच देखने को मिला। इस मैच में पंजाब ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर हैदराबाद को करीबी मुकाबले में 12 रनों से हरा दिया। पंजाब ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर मात्र 126 रन बनाए।
127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जैसे ही डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौटे, वैसी ही हैदराबाद के विकेट लगातार गिरने लग गए। टीम की ओर से कप्तान डेविड वॉर्नर ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह और क्रिस जोर्डन ने तीन-तीन विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया। जोर्डन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पीएम किसान सम्मान निधि के तहत दो किस्त लेनी है तो 31 अक्टूबर तक मौका
इससे पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के कप्तान डेविड वार्नर के फैसले को सनराइजर्स के गेंदबाजों ने सही साबित कर दिखाया। पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल (27), मनदीप सिंह (17) और क्रिस गेल (20) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन ठोस पारियां नहीं खेल सके।
पंजाब को एक भी बड़ी साझेदारी नहीं मिल पाई। गेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्हें सनराइजर्स के गेंदबाजों ने ऑफ स्टम्प के बाहर गेंद डालकर खुलकर खेलने की नहीं दिया। आखिर में झल्लाकर गेल ने वेस्टइंडीज के अपने साथी खिलाड़ी जेसन होल्डर की गेंद पर खराब शॉट खेला और लॉन्ग ऑफ में वॉर्नर ने शानदार कैच लपका।