देशभर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर लॉकडाउन की ओर रुख किया गया है। अब हालात ऐसे हो गए है कि लोग एक बार फिर घर से निकलने के लिए तक डर रहें हैं। दिन प्रतिदिन हॉस्पिटल्स में मशीनों की कमी होना इस बात का संकेत दे रहें हैं कि अब हालात कितने बिगड़ चुके है। अब हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री और चंडीगढ़ से भाजपा सांसद किरण खेर पिछले दिनों कैंसर होने के कारण सुर्खियों में हैं। इसी बीच एक अलग कारण से किरण खेर और उनके पति अनुपम खेर को सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल, किरण खेर और अनुपम खेर ने एक लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कोरोना के प्रकोप से डर रहे टीवी के सितारे, शूटिंग के लिए बाहर जाने से कर रहे इंकार
दरअसल चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर किरण खेर ने अपना एक लेटर सोशल मीडिया पर साझा किया। इसमें उन्होंने चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ को सांसद निधि के एक करोड़ रुपये से पीजीआई चंडीगढ़ में कोविड-19 के मरीजों के लिए वेंटिलेटर खरीदे जाने की गुजारिश की। जिसमें उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि’ मैं दिल से आशा और प्रार्थनाओं के साथ, सांसद निधि से चंडीगढ़ पीजीआई को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए तत्काल वेंटिलेटर खरीदने के लिए एक करोड़ रुपये दान दे रही हूं। मैं अपने शहर, अपने चंडीगढ़ और अपने लोगों के साथ खड़ी हूं।’
फातिमा सना शेख ने कार्तिक आर्यन पर लगाए गंभीर आरोप
सोशल मीडिया यूजर्स को किरण खेर की भाषा रास नहीं आई। खासतौर पर उन्होंने सांसद निधि को दान किए जाने की बात लिखकर सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा अपने सिर ले लिया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने किरण और अनुपम से सवाल उठाया है कि आखिर उन्होंने अपनी जेब से कितना रुपया दान दिया है। किरण खेर के अलावा अनुपम खेर ने भी इस ट्वीट को रीट्वीट करने के साथ ही इंस्टाग्राम पर भी साझा किया है। ऐसे में लोग अनुपम खेर और उनकी किरण पर जनता के पैसे को खर्च करके सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का जरिया बता रहे हैं।