Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किसान आंदोलन : 83 पुलिसकर्मी घायल, 25 गाड़ियों में तोड़फोड़, FIR दर्ज

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान कई जागर किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान हुई हिंसा में 83 पुलिसकर्मियों सहित 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं 8 बसों और 17 प्राइवेट गाड़ियों में तोड़फोड़ की गयी। जिसपर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए चार एफआईआर दर्ज की हैं।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गाजीपुर बार्डर से निकले किसान प्रदर्शकारियों ने इन इलाकों में जमकर हिंसा की थी। किसानों ने 88 बैरिकेड्स तोड़े, चार क्रेन, डीटीसी की आठ बस और 17 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके मद्देनजर पांडव नगर, गाजीपुर और सीमापुरी में 1-1 एफआईआर दर्ज की गई है।

किसान आंदोलन : अब इस राज्य के तीन जिलों में बंद की गईं टेलीकॉम सेवायें

वहीं, लाल किला पर भी किसान आंदोलनकारियों ने दिल्ली पुलिस के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर जबरन लाल किला के अंदर घुस गये और प्रवेश द्वार पर लगे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर आदि को तोड़ दिया। इस दौरान उन्होंने सामने आने वाली सभी वस्तुओं को नष्ट कर दिया। यहीं नहीं किसानों से बचने के लिए पुलिसकर्मी किले की दीवार से सटी बीस फीट गहरी खाई में कूद गए। इसकी वजह से कई पुलिसकर्मियों के हाथ पैर टूटे हैं। जिसपर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है।

गणतन्त्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने के लिए दिल्ली पुलिस और किसान संगठनों के बीच पूर्व निर्धारित शर्तों पर सहमति बन गयी थी। जिसका प्रदर्शनकारी किसानों ने पालन नहीं किया। साथ ही हिंसा तथा तोड़फोड़ की जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि पुलिस ने रैली की शर्तों के अनुपालन के लिए सभी प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने निर्धारित समय से काफी पहले ही अपना मार्च शुरू कर दिया और सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने वायदे के अनुरूप सभी शर्तों का पालन किया और सभी प्रयास किए, लेकिन प्रदर्शन में सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान हुआ है। लाठी-डंडा, तिरंगा और अपनी यूनियनों के झंडे लिए हजारों किसानों ने ट्रैक्टरों से बैरिकेड को तोड़ दिया। पुलिस से भिड़ गए जिसमें कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए। आईटीओ पर लाठी-डंडा लिए सैकड़ों किसान पुलिस का पीछा करते देखे गए और उन्होंने वहां खड़ी बसों को अपने ट्रैक्टरों से टक्कर मारी। जिसमें एक प्रदर्शनकारी की तब मौत हो गई जब उसका ट्रैक्टर पलट गया।

वहीं डीडीयू मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज जारी करते हुए कहा कि तेज रफ्तार ट्रैक्टर बैरिकेड से टकरा गया। फिर ट्रैक्टर पलट गया जिसकी वजह से चालक की मौत हो गई। आईपी इस्टेट पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

Exit mobile version