Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जेल में कैदियों के बीच जमकर हुईं चाकूबाजी, 44 की मौत

नई दिल्ली। इक्वाडोर (Ecuador) की एक जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोहों के बीच हिंसक झड़प में 44 कैदियों (Prisoners) की मौत (Death) हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी है। करीब एक महीने से कुछ समय पहले एक अन्य जेल में हुए दंगे में 20 लोगों की मौत (Deaths in Ecuador Jail) हो गई थी।

गृह मंत्री पेट्रीसियो कैरिलो ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सैंटो डोमिंगो स्थित बेलाविस्टा जेल में कुछ कैदी अन्य कैदियों पर हमला करने के इरादे से अपनी-अपनी कोठरी से बाहर निकल आ गए थे। जिनकी मौत(Death) हुई, उनपर चाकू से हमला हुआ था।

उन्होंने कहा, इस बात के सबूत मिले हैं कि जिन लोगों की जान गई उन पर चाकू से हमला किया गया था। अधिकतर शवों पर चाकू से गोदे जाने के निशान हैं। उन्होंने कहा कि कैदियों के रिश्तेदारों की शवों को उनके गृहनगर ले जाने में मदद की जाएगी।

शाहीन बाग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार, राजनीतिक दलों को लगाई फटकार

मंत्री ने बताया कि जेल को पुलिस द्वारा फिर से नियंत्रण में लेने के बाद वहां से बंदूकें, विस्फोटक और अन्य हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के दौरान 220 कैदी भाग निकले, जिनमें से 112 को फिर से पकड़ लिया गया है।

2020 में 316 कैदियों की मौत (Death) हुई

मानवाधिकार समूह एमनेस्टी इंटरनेशनल ने मार्च में एक रिपोर्ट में बताया था कि 2020 में इक्वाडोर की जेलों में हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 316 कैदियों की मौत(Death) हुई थी। इनमें से 119 उसी साल सितंबर में हुए एक दंगे में मारे गए थे।

जब अप्रैल महीने में 20 कैदियों की मौत(Death) हुई थी, जब इक्वाडोर के अधिकारियों ने बताया था कि जेल में बंदूकों और चाकुओं से लैस गिरोहों के बीच संघर्ष हुआ था। उन्होंने घोषणा की थी कि अधिकारियों ने जेल पर पूरी तरह से नियंत्रण कर लिया है।

उधारी के विवाद में साथी की पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला

Exit mobile version