Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए टी20 मैच के ऐसे धुरंधरों के बारे में जो 20वें ओवर में लाते हैं तूफान

Know about such stalwarts of T20 match who bring storm in the 20th over

Know about such stalwarts of T20 match who bring storm in the 20th over

पूरी दुनिया में ही क्रिकेट का बुखार माना जाता है टी20 फॉर्मेट। हम सब जानते हैं कि टी20 वर्तमान में क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय फॉर्मेट बन चूका हैं। इस फॉर्मेट में बल्लेबाज मैच की पहली गेंद से ही बड़े शॉट खेलने का प्रयास करते हैं। हालाँकि आज इस लेख में हम 6 ऐसे बल्लेबाजों के बारे में जानेगे, जिन्होंने टी20I मैच के 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का कारनामा किया हैं।

जॉर्ज बेली- 26 रन vs इंग्लैंड (2014)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने टी20I मैच के 20वें ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन बनाने का कारनामा किया था। 2014 में सिडनी के मैदान पर खेले गए, इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के पेसर जेड डर्नबैक के ओवर में दो छक्के और 3 चौके सहित 26 रन जड़े थे।

एरोन फिंच- 26 रन vs न्यूजीलैंड (2021)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच भी इस सूची में शामिल हैं। इस तूफानी बल्लेबाज इसी साल कीवी टीम के खिलाफ वेलिंगटन के मैदान पर ये कारनामा किया था। फिंच ने काइल जैमीसन के ओवर में चार छक्के सहित 26 रन बटौरे थे।

WTC फाइनल से पहले हरभजन सिंह ने प्लेइंग XI की भविष्वाणी, सिराज को…

डेविड हसी- 26 रन vs पाकिस्तान (2010)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड हसी ने साल 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ 20वें ओवर में 28 रन बनाये थे हालाँकि मैच में 26 रन उनके बल्ले से निकले थे। हसी ने पाकिस्तानी पेसर मोहम्मद सामी के ओवर में चार छक्के लगाए थे।

मार्लोन सैमुअल्स- 28 रन vs बांग्लादेश (2012)

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स टी20I के 20वें ओवर में संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दाए हाथ के बल्लेबाज ने 2012 में ढाका के मैदान पर बांग्लादेश के विरुद्ध 28 रन जड़े थे। इस मैच में उन्होंने रूबल हुसैन के ओवर में चार छक्के और एक चौके लगाकर ये कारनामा किया था।

डेविड मिलर- 28 रन vs पाकिस्तान (2019)

साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज डेविड मिलर इस सूची में संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। खब्बू बल्लेबाज ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ जोहान्सबर्ग के मैदान पर तेज गेंदबाज उस्मान शिनवारी के ओवर में तीन छक्के और 2 चौके सहित 28 रन जड़े थे।

 

Exit mobile version