आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है। मैच 18 जून से इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला जाना है। इस मैच को खाली स्टेडियम की जगह दर्शकों के बीच खेला जा सकता है और माना जा रहा है कि इस मैच को स्टेडियम में जाकर देखने के लिए करीब 4000 फैन्स को इजाजत मिल सकती है। बुधवार (19 मई) को हैंपशर और लीसेस्टरशर के बीच इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच के लिए 1500 दर्शकों को इजाजत मिली। बता दे सितंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड में दर्शकों की मौजूदगी में कोई क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।
हैंपशर काउंटी क्लब के हेड रॉब ब्रैंसग्रोव ने क्रिकबज से कहा, ‘हम चार दिवसीय काउंटी मैच खेल रहे हैं और सितंबर 2019 के बाद यह पहला मौका है, जब इंग्लैंड में फैन्स को स्टेडियम में आने की इजाजत मिली है। बाकी काउंटी मैच 20 मई से शुरू होंगे और उसमें भी फैन्स आ सकेंगे।’ रॉब के मुताबिक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और आईसीसी मिलकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में 4000 फैन्स को स्टेडियम में आकर मैच देखने की इजाजत दे सकते हैं।
‘विराट’ पूर्व महिला क्रिकेटर ‘केएस श्रीमती नायडू’ की मां की मदद के लिए आए आगे
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। जबकि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। वहीं टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।