Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानिए कैसे मिल सकता हैं 44 हजार वाला आईफोन बिलकुल मुफ्त

iPhone

iPhone

नई दिल्ली। एप्पल ने हाल ही में अपने किफायती फोन (iPhone SE 2022) को लॉन्च किया है। इसमें 5जी सपोर्ट के साथ सबसे तेज A15 Bionic चिपसेट दिया गया है, जो आईफोन 13 में भी मिलता है। हालांकि इसे 8 साल पुराने डिजाइन के लिए आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है। फिर भी, बहुत से फैन्स हैं जो आईफोन एसई 2022 को खरीदना चाहते हैं। ग्राहकों को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए कंपनी खास ऑफर लेकर आई है, जिसके जरिए आप इसे लगभग मुफ्त (Free) में खरीद सकते हैं।

Apple का iPhone जल्द होगा लॉंच, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

दरअसल, कंपनी नया(iPhone SE 2022)खरीदने पर ट्रेड-इन ऑफर चला रही है। इसके तहत आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज के तौर पर दे सकते हैं, जिसकी रकम आईफोन एसई से घटा दी जाएगी। इस फोन पर अधिकतम एक्सचेंज वैल्यू 46,700 रुपये की है, जबकि नए  (iPhone SE 2022) का 64 जीबी मॉडल सिर्फ 43,900 रुपये का है। हालांकि, एक्सचेंज में इतनी बड़ी रकम पाने के लिए आपको कम से कम iPhone 12 Pro Max को बदलना होगा, जो जाहिरतौर पर काफी मजाकिया कदम होगा।

iPhone जैसा दिखता है OnePlus का ये अपकमिंग स्मार्टफोन

अगर आप इसी कीमत का कोई फोन एक्सचेंज कर लेते हैं, तो कंपनी आपको 2,200 रुपये अतिरिक्त देकर आईफोन एसई 2022 का 128GB वेरिएंट लेने की सुविधा भी दे रही है। बता दें कि(iPhone SE 2022) के 128GB मॉडल की कीमत 48,900 रुपये और 256GB मॉडल की कीमत 58,900 रुपये है।

अब iPhone से Android में ट्रांसफर करें वॉट्सऐप चैट, ये है तरीका

iPhone SE 2022 के स्पेसिफिकेशंस-

इस स्मार्टफोन में A15 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो iPhone 13 सीरीज में भी है। डिवाइस पहले की ही तरह 4.7-इंच डिस्प्ले के साथ आता है। यह स्मार्टफोन डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए IP67 रेटिंग के साथ आता है। फोन में टच आईडी मिलता रहेगा, हालांकि फेस आईडी फीचर गायब है। इसमें शार्प इमेज के लिए 12MP का रियर शूटर और 7MP का फ्रंट शूटर है। लेटेस्ट स्मार्टफोन आईओएस 15 पर चलता है।

Exit mobile version