लाइफस्टाइल डेस्क। कोरोनावायरस से बचना है तो अनिश्चित समय तक चेहरे पर मास्क लगाना ही होगा। अभी तक N-95 मास्क को कोरोना से बचाव के लिए सबसे सुरक्षित मास्क माना जा रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक N-95 मास्क संक्रमण से बचने के लिए सबसे सुरक्षित मास्क है। यह संक्रमण को शरीर में जाने से रोकता है। इसकी महत्वता के चलते इस मास्क की कीमत 1000 रुपये से शुरु होकर 1500 रुपये तक रही है। इस सब के बीच आज भारत सरकार ने सभी केंद्रशासित प्रदेशों को आगाह किया है कि छिद्रयुक्त श्वासयंत्र लगा N-95 मास्क कोरोनावायरस से बचने में प्रभावी नहीं है।
जहां एक तरफ N-95 मास्क के लिए होड़ लगी थी उस स्थिति में सरकार का यह फैसला चौंकाने वाला है। अब तक सबसे भरोसेमंद माना जाने वाला N-95 मास्क अब संदेह में आ गया है तो सवाल ये उठता है कि किस मास्क पर भरोसा किया जाएं। आइए जानते है कि आपको कौन सा मास्क कोरोन से बचा सकता है।
किस तरह का होना चाहिए मास्क:
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में फेस मास्क को सबसे कारगर उपाय बताया गया है। मास्क लगाने पर सरकार ने सलाह दी हैं कि वो घर में बने मास्क को पहने। घर में मास्क बनाते समय ध्यान रखें कि मास्क आपके साइज का हो। मास्क की दोनों साइट खाली गेप नहीं हो। सरकार ने लोगों को से कहा है कि चेहरे पर फिट बैठने वाले मास्क का ही प्रयोग करें।
घर में बने मास्क को कैसे साफ करें: मास्क को इस्तेमाल करने के बाद उबलते पानी में पांच मिनट के लिए अच्छी तरह से उबाले, जिस पानी में आप इसे उबाल रहे हैं उसमें नमक मिला लें तो ज्यादा फायदेमंद होगा। धूप में या प्रेस से सुखाकर ही मास्क का इस्तेमाल करें।