इस साल चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) मनाई जाती है। इस साल यह 16 अप्रैल, शनिवार को है। दरअसल साल में हनुमान जयंती दो बार मनाई जाती है। एक अप्रैल में चैत्र पूर्णिमा को और दूसरी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को। कहा जाता है इस दिन महादेव शिव ने माता अंजना के गर्भ से रुद्रावतार हनुमानजी के रूप में जन्म लिया था।
इसलिए इस दिन हनुमान जी की पूजा से अजरता और अमरता का आशीर्वाद मिलता है। इस बार पूर्णिमा 16 को देर रात 2 बजे शुरू होगी और 17 अप्रैल को सुबह 12 बजे समाप्त होगी इसलिए उदया तिथि के कारण 16 अप्रैल को पूर्णिमा के दिन ही हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
हनुमान जी की पूजा खासतौर पर मंगलवार के दिन की जाती है। इसके पीछे कारण है कि शास्त्रों में कहा गया है कि त्रेता युग ‘चैत्र मासशुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि’ को मंगलवार के दिन ‘मेष लग्न’ में हनुमान जी का जन्म हुआ था।