टेक/गैजेट डेस्क. अगर आप कार खरीदने की सोच रहें हैं तो जाहिर सी बात है आप अपने बजट के अन्दर बेहतर माइलेज वाली कार ही चुनेंगे. ज्यादातर लोग आज-कल ऑटोमैटिक कार पसंद करने लगें हैं, क्यूंकि ये चलाने में आसान होती हैं. लेकिन अक्सर हम इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि ऑटोमैटिक और मैनुअल कारों में से कौन सी कार बेहतर माइलेज देगी. इसलिए हम इस पोस्ट के जरिये आज आपकी इस दुविधा को दूर करने वाले हैं.
सर्चिंग को और आसान बनाने के लिए Instagram ला रहा है Keyword search ऑप्शन
मैनुअल ट्रांसमिशन:
मैनुअल ट्रांसमिशन भारत में काफी पॉपुलर है। हालांकि आजकल कारों में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाता है लेकिन मैनुअल ट्रांसमिशन कारों की पॉपुलैरिटी फिर भी बरकरार है। इसकी कई सारी वजहें हैं। आपको बता दें कि मैनुअल ट्रांसमिशन आपको अपनी जरूरत के हिसाब से स्पीड में बदलाव करने का विकल्प देता है। आप कम स्पीड के लिए लो-गियर या हाई स्पीड के लिए हाई गियर बदल सकते हैं। स्पीड के हिसाब से गियर मिलने की वजह से फ्यूल की खपत कम होती है। मैनुअल कारों में वाहनों को टेक ओवर करना काफी आसान होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जैसे ही आप गियर अप करते हैं आपकी स्पीड तुरंत बढ़ जाती है। इसके साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों की मेंटेनेंस भी काफी आसान होती है। हालांकि मैनुअल कारों को चलाने के लिए ऑटोमैटिक कार की अपेक्षा ज्यादा ट्रेनिंग लेनी पड़ती है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन:
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारें भारत में काफी ट्रेंड में हैं। दरअसल ऑटोमैटिक कारों को लग्जरी से जोड़कर देखा जाता है। ये कारें चलाने में काफी ज्यादा आसान होती हैं। हालांकि मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों में आपको कई बार ड्राइविंग के दौरान पावर की कमी महसूस हो सकती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि मैनुअल कारों में आपको तुरंत पावर नहीं मिलती है। जब आप कारों को एक्सेलरेट करते हैं तो स्पीड बढ़ने के लिए आपको कुछ सेकेंड्स का इन्तजार करना पड़ता है। ऐसे में आपको ज्यादा देर तक कार को एक्सेलरेट करना पड़ता है जिसमें फ्यूल की खपत काफी होती है। कई बार गड्ढे या ढलान पर भी आपको कार को ज्यादा एक्सेलरेट करना पड़ता है जिसमें फ्यूल ज्यादा खर्च होता है।
अगर कीमत की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन वाले कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कारों की तुलना में काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं। साथ ही माइलेज के मामले में भी मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारें ऑटोमैटिक कारों की तुलना में आगे हैं। ये आपकी जेब पर कम बोझ डालती हैं।