नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के मामले 35 लाख के करीब पहुंच गए हैं. इन सबके बीच गृह मंत्रालय कुछ दिनों में Unlock 4 की प्रक्रिया शुरू कर सकता है. यहां जानें 1 सितंबर से क्या-क्या सेवाएं शुरू हो सकती हैं और किन पर पाबंदी जारी रहेगी.
आज का इतिहास : आज ही के दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था
देश भर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के बीच केंद्र सरकार अनलॉक-4 लागू करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि अनलॉक-4 में पहले की तरह स्कूल और कॉलेज बंद रह सकते हैं. देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 34,63972 हो गई है जिसमें से 26 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं जबकि करीब साढ़े सात लाख एक्टिव मामले हैं. देश में कोविड-19 के चलते 62 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
सुशांत केस में दीपेश सावंत और सिद्धार्थ पिठानी हो सकते है सरकारी गवाह
Unlock 4 की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू हो सकती है जिसमें सीमित मेट्रो सेवाओं को फिर से शुरू किया जा सकता है. अनलॉक-4 को लेकर गृह मंत्रालय जल्द ही विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर सकता है.