Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक बार फिर फेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी, RR को दिया 134 रन का लक्ष्य

Kolkata Knight Riders batting once again

Kolkata Knight Riders batting once again

आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 18वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। केकेआर की एक बार फिर बेहद खराब शुरुआत रही है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। KKR को शुभमन गिल और ओएन मोर्गन का रन आउट होना भारी पड़ा।

शुभमन 11 रन और मोर्गन शून्य पर आउट हुए। टीम ने पहले 6 ओवर में 1 विकेट गंवाकर सिर्फ 25 रन बनाए थे। इसके बाद डेथ ओवर (16-20) में आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे बल्लेबाज के होते हुए भी टीम 5 विकेट गंवाकर 40 रन ही बना सकी। ​​​​​​​

मुंबई के खिलाडी पोलार्ड एक बार फिर लोगों के निशाने पर

क्रिस मॉरिस ने KKR की पारी के 18वें ओवर में दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। वे 7 बॉल पर 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक को आउट किया। कार्तिक ने 24 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। राहुल त्रिपाठी 26 बॉल पर 36 रन बनाकर आउट हुए। मुस्तफिजुर रहमान ने उन्हें रियान पराग के हाथों कैच कराया।

Samsung ने भारत में लान्च किया अपना कम बजट स्मार्टफोन, जानिए कीमत

KKR ने 16 रन के अंदर 3 विकेट गंवाएKKR ने 16 रन के अंदर 3 विकेट गंवा दिए। 45 रन पर नीतीश के आउट होने के बाद सुनील नरेन 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जयदेव उनादकट ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराया। वहीं, 61 रन पर कोलकाता का चौथा विकेट गिरा। कप्तान ओएन मोर्गन शून्य पर रन आउट हुए। उनके और त्रिपाठी के बीच तालमेल की कमी का फायदा राजस्थान टीम ने उठाया।

Exit mobile version