Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड : अमेरिका में हर 5 कैदियों में से 1 कोरोना संक्रमित, अबतक 1700 की मौत

us prision

us prision

अमेरिका। अमेरिका में कोरोना महामारी अपने 10वें महीने में प्रवेश कर चुकी है। लंबे समय से इंतजार कर रहे अमेरिकियों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। इस समय तक कम से कम 2 लाख 75 हजार कैदी इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं और 1,700 से अधिक की मृत्यु हो गई है। फिलहाल जेलों के अंदर से वायरस के धीमा होने के कोई संकेत नहीं दिख रहा है।

सबसे ताकतवर देश का बड़ा कदम, रूस में 2 वाणिज्‍य दूतावासों को बंद करेगा अमेरिका

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित संयुक्त राज्य अमेरिका में हर पांच में से एक कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित है, जो की सामान्य आबादी की तुलना में चार गुना अधिक है। एसोसिएटेड प्रेस और मार्शल प्रोजेक्ट द्वारा एकत्र आंकड़ों के अनुसार, कुछ राज्यों में आधे से अधिक कैदी संक्रमित हो गए हैं। इस सप्ताह जेलों में दर्ज होने वाले कोरोना के नए मामले अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क के रिकर्स द्वीप जेल परिसर में पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी होमर वेंटर्स का कहना है कि यह संख्या और भी अधिक है। वेंटर्स ने कोर्ट के आदेश पर पूरे अमेरिका में एक दर्जन से अधिक कोविड- 19 जेलों का निरीक्षण किया है।

कालिंदी एक्सप्रेस का इंजन शंटिंग करते समय पटरी से उतरा

अमेरिका में कोरोना वैक्सीन का रोलआउट राजनेताओं और नीति निर्माताओं के लिए कठिन निर्णय है। चूंकि वायरस बड़े पैमाने पर सलाखों के पीछे अनियंत्रित होकर फैल रहा है। जेलों में बंद कैदी सामाजिक दूरी नहीं बना सकते हैं और अपनी सुरक्षा के लिए पूरी तरह से राज्य पर निर्भर हैं।

Social Media Update : WhatsApp का बदला अंदाज, ऐड हुए कई खास फीचर्स

हाल ही में कंसास के लांसिंग सुधार सुविधा से रिहा किया गया 26 साल का डोनेट वेस्टमोरलैंड भी कोरोना से संक्रमित हो गया था। उसे मारिजुआना चार्ज पर गिरफ्तार किया गया था। वेस्टमोरलैंड 100 से अधिक वायरस-संक्रमित लोगों के साथ रहता था, जहां उसे रोजाना कोई न कोई बिमार जरूर देखने को मिलता था, जो खुद खड़े होने में भी असमर्थ थे।

Exit mobile version