Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड-19 के चलते एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं करेगा : इंडोनेशिया

Badminton

एशियाई टूर्नामेंट

नई दिल्ली| कोरोना महामारी के चलते थॉमस और उबेर कप से हटने के बाद इंडोनेशिया ने कहा है कि वह कोरोना के कारण एशियाई बैडमिंटन टूर्नामेंट्स की मेजबानी नहीं करेगा। दुनिया में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और कई देशों ने अपने नागरिकों को इंडोनेशिया की यात्रा करने से रोक दिया है।

वाराणसी में सपा यूथ ब्रिगेड का प्रदर्शन, पुलिस ने भाजी लाठी दर्जनों कार्यकर्ताओं चोटिल, 40 गिरफ्तार

इंडोनेशिया बैडमिंटन संघ ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह टूर्नामेंट्स की मेजबानी के लिए बोली नहीं देगा। विश्व बैडमिंटन महासंघ को उम्मीद थी कि इंडोनेशिया एशिया ओपन, बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स 2020 की मेजबानी करेगा। इंडोनेशिया थॉमस और उबेर कप से भी हट गया है जिसका आयोजन डेनमार्क में 13 से 18 अक्टूबर तक होना है।

महेश शेट्टी ने नीम का पौधा लगाकर कहा- ये हर बीमारी को दूर करता है

इस टूर्नामेंट से कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया, ताईवान, सिंगापुर और हांगकांग हट चुके हैं। भारत की तैयारियों पर भी इस महामारी का असर पड़ा है। हैदराबाद में प्रस्तावित अभ्यास शिविर रद्द करना पड़ा क्योंकि खिलाड़ियों ने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा निर्धारित पृथकवास की शर्तों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया।

Exit mobile version