उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से चिंतित स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि फोकस टेस्टिंग में सरकार ज्यादा जोर देगी और भरोसा है कि वैश्विक महामारी पर जल्द काबू पा लिया जायेगा।
श्री सिंह ने मंगलवार को कहा कि संक्रमण का प्रभाव कम होने से जांच कम कर दी गयी थी जिसे अब फिर से बढा दिया गया है। फोकस टेस्टिंग और टारगेट टेस्टिंग पर बहुत ज्यादा जोर दिया गया है। उन्होने स्वीकार किया कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े है जो चिंता का विषय है लेकिन इस पर जल्द ही नियंत्रण कर लिया जायेगा।
उन्होने साफ किया कि अभी किसी तरह के कंटेन्मेंट जोन पर विचार नही किया जा रहा है। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के साथ इस मसले पर चर्चा करेंगे।
राजस्थान में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का दिल दहलाने वाला मामला
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का फिलहाल लॉकडाउन या फिर नाइट कर्फ्यू लगाने का कोई विचार नहीं है।
गौरतलब है कि दो महीने बाद प्रदेश में पहली बार मंगलवार को 228 नए संक्रमित मिले हैं जिसके बाद जिलों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश जारी किये गए हैं। 228 नए संक्रमितों में सर्वाधिक 42 प्रयागराज से हैं जबकि 28 नये मरीज लखनऊ में मिले हैं।