Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

टी-सीरीज के ओनर पर टूटा गमों का पहाड़, 20 साल के इस सदस्य का कैंसर से हुआ निधन

Krishna Kumar

Krishna Kumar's daughter Tisha Kumar passes away

टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार (Bhushan Kumar)  की कजिन सिस्टर तिशा कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहीं। ये दुखद खबर फिल्म इंडस्ट्री से सामने आई है। देश की सबसे बड़े म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस में शोक की लहर है। तिशा, दिग्गज गायक गुल्शन कुमार के भाई कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) की बेटी थीं। वे 20 साल की ही थीं। इस कम उम्र में ही वे कैंसर की चपेट में आ गई थीं और अब वे जिंदगी से जंग हार गई हैं। कृष्ण कुमार की बात करें तो वे इंडस्ट्री के 90s के एक्टर-प्रोड्यूसर रहे हैं। वे बेवफा सनम फिल्म के लीड एक्टर थे।

तिशा की बात करें तो उनके निधन से टी-सीरीज फैमिली शोक में है और आने वाले 5 दिन तक के लिए सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए हैं। टी-सीरीज द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया- कृष्णा कुमार (Krishna Kumar) की बेटी तिशा कुमार का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है। ये हमारी फैमिली के लिए एक मुश्किल वक्त है और ऐसे में हमारा निवेदन है कि प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाए।

फिल्मी फैमिली से जुड़ाव

तिशा कुमार की बात करें तो उनके पिता कृष्ण कुमार (Krishna Kumar) तो फिल्म एक्टर थे ही साथ ही उनकी मां तान्या सिंह भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई थीं। वे आजा मेरी जान और धड़कन जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी थीं। अब बेटी के निधन के बाद एक्टर कृष्ण कुमार के लिए भी निजी तौर पर ये गहरी क्षति है। वे कपल की एकलौती बेटी थीं।

इस डेट से शुरू होगी NEET UG की काउंसलिंग, तैयार कर लें ये डाक्यूमेंट्स

तिशा कुमार के पिता कृष्ण कुमार (Krishna Kumar)  की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में आजा मेरी जान फिल्म से की थी। इस फिल्म के बाद साल 1995 में उनकी फिल्म बेवफा सनम आई। ये फिल्म खूब चली और उन्हें स्टार बना दिया। इसके बाद आई उनकी फिल्म पापा द ग्रेट भी चर्चा में रही थी लेकिन कमाई ज्यादा नहीं कर सकी थी। ये फिल्म 2000 में आई थी। इस फिल्म के बाद कृष्ण कुमार ने एक्टिंग से हमेशा के लिए तौबा कर ली थी। अब वे एक प्रोड्यूसर के तौर पर ही एक्टिव हैं और लाइम लाइट से काफी दूर रहना पसंद करते हैं।

Exit mobile version