Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कृति खरबंदा हुईं मलेरिया का शिकार, सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी जानकारी

Kriti Kharbanda

कृति खरबन्दा

नई दिल्ली| बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा मलेरिया का शिकार हो गई हैं। उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी। उन्होंने अपनी एक सेल्फी शेयर कर फैन्स को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। कृति के इस पोस्ट पर फैन्स कॉमेंट कर उन्हें अपना ख्याल रखने और जल्दी ठीक होने की बात कह रहे हैं।

कृति खरबंदा ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘यह है मेरा मलेरिया वाला चेहरा। यह अभी आई है। खैर, यह मेरे साथ ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी, क्योंकि मुझे अपने काम पर वापल लौटना है। जिन लोगों को मेरी चिंता है उन्हें बताना चाहती हूं कि आज मैं अच्छा महसूस कर रही हूं और उम्मीद है कि कल मैं और बेहतर हो जाऊंगी।’

अक्षय कुमार ने की ट्रांसजेंडर समुदाय के प्रति नजरिया बदलने की अपील

उन्होंने आगे लिखा कि मैं कभी-कभी अच्छा महसूस नहीं करती हूं, लेकिन ठीक है। इस साल ने मुझे धैर्य और खुद से प्यार करने की सीख दी है। मैं आप लोगों अपडेट देती रहूंगी। आप लोगों के प्यार के लिए धन्यवाद। इसके अलावा कृति खरंबदा ने फैन्स से कहा कि वे उन्हें मीम्स भेजें। उन्होंने बताया कि वह आराम कर करके बोर हो गई हैं।

Exit mobile version