मीरजापुर। पड़री थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मोहनपुर गांव के समीप रविवार की रात बाइक सवार क्षेत्र पंचायत सदस्य सड़क हादसे (Road Accident) में गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से मंडलीय चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सक ने परिक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़री थाना क्षेत्र के पथरहा गांव निवासी पंचायत सदस्य दिनेश सिंह उर्फ मुन्नी (42) परिवार के साथ मीरजापुर नगर में रहता था। रविवार रात बाइक से गांव से मीरजापुर जा रहा था।
मोहनपुर के निकट पहुंचते ही अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।