देशभर में एक बार फिर कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है। इस बार की लहर संभल ही नहीं रही है। लोग इससे लड़ने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अब खबर आ रही है कि ‘कुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी। एक्ट्रेस अश्लेषा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट साझा करते हुए अपने फैंस को बताया कि वो कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
मिस इंडिया रह चुकीं पूजा चोपड़ा हुई कोरोना संक्रमित
आगे उन्होंने लिखा, मैंने डॉक्टर्स के निर्देशों का पालन करते हुए खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है।”कृपया सभी लोग अपना ध्यान रखिए और सुरक्षित रखिए। सबसे जरूरी खुद को शांत रखिए। सभी के लिए प्रार्थना और ताकत। आपके प्यार और साथ के लिए शुक्रिया।’
इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए अश्लेषा ने एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर दिखाई दे रहा है। एक्ट्रेस का पोस्ट देखते ही उनके फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। तो वहीं एक्ट्रेस की पोस्ट पर कई सेलेब्स ने भी कमेंट किया और सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थन कर रहे हैं।