Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कुशीनगर : कोरोना से ठीक हुए चिकित्सक ने डिप्रेशन में की आत्महत्या

suicide

आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के पडरौना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से उबरने के बावजूद अवसादग्रस्त एक चिकित्सक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डा सीता यादव देवरिया जिले में देसही देवरिया ब्लॉक के पिपरा दौलाकदम पीएचसी पर तैनात थी। दो महीने पहले उन्हें कोरोना हुआ था जिसके बाद 15 दिन तक मेडिकल कॉलेज में और इसके बाद घर पर आइसोलेशन में थी। ससुराल वालों के अनुसार अकेले पड़ने के कारण अवसाद में थीं।

वाराणसी : 5 हजार अजन्मी बेटियों का पिता बनकर किया दशाश्वमेध घाट पर पिंडदान

बीच में दो तीन बार ड्यूटी पर भी गयीं मगर अवसाद से बाहर नहीं आ पा रही थी। बीती देर शाम को जब घर पर कोई नहीं था, उन्होंने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। करीब एक घंटे बाद लौटे परिजनों को इसकी जानकारी हुई।

कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि आत्महत्या उनका खुद का निर्णय है। इसके लिए उनके पति व परिवार को परेशान न किया जाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version