केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने केवीएस एडमिशन 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया है. जो पैरेंट्स अपने बच्चे का केंद्रीय विद्यालय में दाखिला करवाना चाहते हैं, वे केवीए की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर एडमिशन (KVS Admission) शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
KVS द्वारा शेड्यूल के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय पहली क्लास में एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 27 मार्च 2023 से शुरू होंगे. आवेदन प्रक्रिया 17 अप्रैल तक चलेगी. रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की प्रोविजनल सेलेक्शन लिस्ट और प्रतीक्षा सूची 20 अप्रैल, 2023 को उपलब्ध होगी. दूसरी सूची 28 अप्रैल को जारी होगी और तीसरी सूची 4 मई, 2023 को जारी होगी.
आयु सीमा
कक्षा-I में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 वर्ष होगी. सभी वर्गों के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2023 के अनुसार होगी.
बता दें कि कक्षा 2 और उससे ऊपर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 3 अप्रैल से शुरू होगी और 12 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. अगर रिक्तियां केवल ऑफलाइन मोड में मौजूद हैं. कक्षा 2 के बाद की मेरिट सूची 17 अप्रैल, 2023 को जारी होगी और उक्त कक्षाओं के लिए प्रवेश 18 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.
मैं जिससे भी मिलता हूं, सरकार उससे सब कुछ छीन लेती है: अखिलेश यादव
बता दें कि कक्षा 11 को छोड़कर सभी कक्षाओं में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जून, 2023 तक है. अधिक संबंधित विवरण उम्मीदवार केवीएस की आधिकारिक साइट देख सकते हैं.