कोरोना संक्रमित हर मरीज को यूपी सरकार बेहतर इलाज की सुविधा देने के लक्ष्य पर काम कर रही है। सरकार का दावा है कि हर कोविड मरीज को उसकी जरूरत के मुताबिक अस्पताल, बेड और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता का कहना है कि कोविड मरीजों के लिए यूपी के अस्पतालों में बेड बढ़ोतरी का काम मिशन मोड में जारी है। गम्भीर मरीजों को जरूरत के समय तत्काल बेड मिल सके, इसके लिए सरकार का फोकस एल-2 और एल-3 अस्पतालों पर है। मरीजों की संख्या कम होने के ट्रेंड के बाद भी बेड की संख्या बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है, जिसके तहत, एल-02 व एल-03 श्रेणी के अस्पतालों को एक लाख बेड की क्षमता से लैस करने को लेकर तैयारी चल रही है।
टाटानगर प्लांट से 16 कंटेनरों में 126 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लखनऊ पहुंची
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेड आवंटन में पारदर्शिता रखने के साथ ही प्रति दिन सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को खाली बेड की स्थिति सार्वजनिक करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद मरीजों को खासी सहूलियत मिली है। वर्तमान स्थिति को देखें तो प्रदेश में एल-2 श्रेणी के 189 सरकारी हॉस्पिटल और 150 सीएचसी हैं, जबकि एल-3 श्रेणी के 20 अस्पताल क्रियाशील हैं।
इसके अलावा 465 निजी अस्पताल कोविड डेडिकेटेड बनाये गए हैं। इन 824 अस्पतालों में केवल आइसोलेशन बेड्स की संख्या ही 60,934 हैं जबकि 17760 बेड आईसीयू अथवा एचडीयू सुविधा वाले हैं।
यूपी में AKTU के छात्र रोकेंगे ऑक्सीजन की लीकेज और वेस्टेज
उन्होंने बताया कि सरकार की कार्ययोजना बेड की इस क्षमता को दोगुनी करने की है, इसके तहत, अब एल-1 श्रेणी के अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा देते हुए इन्हें एल-2 में उच्चीकृत करने की है। बता दें कि एल-1 श्रेणी में 01 लाख 16 हजार बेड हैं और इनकी संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऑक्सीजन की हर दिन बेहतर होती आपूर्ति के चलते यह कार्य अगले सात से 10 दिनों में पूरा होने के आसार हैं। सचिव स्तर के एक अधिकारी को केवल बेड बढ़ोतरी के काम पर ही तैनात किया गया है।