मथुरा जिले के थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन रोड पर संचालित फैक्ट्री में एक मजदूर ने घर के गृहक्लेश के चलते बुधवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची मांट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
35 वर्षीय बद्री निवासी गांव गैसाबाद जिला दमोह मध्यप्रदेश पिछले 13 वर्ष से मांट में वृंदावन रोड पर औद्योगिक संस्थान में हरिओम अग्रवाल की टोस्ट बनाने की फैक्ट्री में काम कर रहा था। बद्री परिवार समेत हरिओम अग्रवाल के जावरा रोड स्थित कॉलेज में रह रहा था। बुधवार की शाम को वह फैक्ट्री में आया।
उस वक्त फैक्ट्री में उत्पादन बन्द हो चुका था। बाकी मजदूर फैक्ट्री के प्रथम तल पर थे। इसी दौरान वह भूतल पर बने फैक्ट्री के ऑफिस में गया और पंखे से रस्सी बांधकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या की खबर सुनने के बाद फैक्ट्री पर बड़ी तादाद में भीड़ एकत्र हो गयी।
सूचना पाकर पहुंची मांट पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि बद्री का आए दिन घर पर गृहक्लेश होता रहता था जिसके चलते उसने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है।