वास्तु शास्त्र में आज आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए कैसे तोते (Parrot) के चित्र के जरिये आप अपने रिश्तों में प्यार भर सकते हैं और अपने दाम्पत्य संबंधों को मजबूत बना सकते हैं।
दो हरे तोते (parrot) का प्यारा-सा जोड़ा प्रेम और आपसी समझ का प्रतीक होता है। अतः अगर आप भी अपने रिश्ते में प्यार भरना चाहते हैं या अपने दाम्पत्य संबंधों को मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने बेडरूम में एक प्यारा-सा तोते के जोड़े वाला चित्र लगाना चाहिए।
आप चाहें तो तोते का कोई शो पीस या मूर्ति भी लगा सकते हैं। इससे आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा और आपका दाम्पत्य संबंध पहले की अपेक्षा काफी मजबूत होगा। साथ ही आपको बता दूं कि दाम्पत्य संबंधों के अलावा तोते का चित्र लगाना व्यापारियों के लिये भी बहुत शुभ फलदायक है।
अगर आपके ऑफिस में या कारखाने की उत्तर दिशा में किसी तरह का वास्तु दोष है, तो उसके प्रभाव से छुटकारा पाने के लिये आपको वहां की उत्तर दिशा में एक हरे रंग के तोते का बड़ा-सा चित्र लगाना चाहिए। इससे आपको काफी फायदा होगा।