मीरजापुर। जिगना थाना क्षेत्र के भिलौरा गांव के सिवान में बने गहरे पानी के गड्ढे में बुधवार की सुबह डूबकर एक मजदूर की मौत हो गई।
भोजपट्टी (भिलौरा) निवासी दशरथ (40) पुत्र स्व. सोहन लाल बिन्द सुबह लगभग पांच बजे सिवान में शौच के लिए गया था। वहां बने एक गहरे पानी भरे गड्ढे में डूबने से उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने मरणासन्न अवस्था में मजदूर को गड्ढे से बाहर निकाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक को दो पुत्र आशीष (10) व अमन (8) हैं। पत्नी रीता देवी का पति की मौत से रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक गांव के ही एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था। घर के कमाऊं व्यक्ति की मौत से परिवार पर गहरा संकट छा गया। भाई रामयश बिन्द ने जिगना पुलिस को तहरीर देकर न्यायोचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।
जिगना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि एक आदमी की गड्ढे में डूबकर मौत हुई है। तहरीर मिली है। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम को भेजी जा रही है।