बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan) अब हमारे बीच नहीं रहे. 70 साल के जावेद ने 14 फरवरी की सुबह आखिरी सांस ली है. जावेद, ‘लगान’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम’, ‘अंदाज अपना-अपना’ और ‘चक दे इंडिया’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं.
जावेद खान को आखिरी बार साल 2020 में देखा गया था. फिल्म का नाम है ‘सड़क 2’. इस फिल्म में जावेद खान ने पाक्या का रोल अदा किया था. फिल्म में आलिया भट्ट, संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे. इसके अलावा जावेद खान अमरोही (Javed Khan) को कई टीवी शोज में भी देखा गया. साथ ही जावेद इप्टा (इंडियन पीपल्स थिएटर्स एसोसिएशन) के सक्रिय सदस्य भी थे.
ग्राम प्रधानों तथा सदस्यों के रिक्त पदों पर इस दिन होंगे चुनाव, जारी हुई अधिसूचना
बता दें, जावेद (Javed Khan) को लंबे वक्त से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके अलावा वह पिछले एक साल से बेड रिडन थे. सांताक्रूझ के सूर्य नर्सिंग होम में एडमिट थे, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली है. दोनों लंग्स फेल हो चुके थे. शाम के 6.30 में ओशिवारा के ग्रेव-यार्ड में उनका अंतिम संस्कार होगा.









