लखनऊ। जनपद लखीमपुर खीरी के तिकुनियां हिंसा मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत को लेकर मंगलवार को सुनवाई पुरी हो गई है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष की जमानत को सुरक्षित रख लिया है। सूत्रों से यह भी खबर है कि आशीष की जमानत को लेकर एक-दो दिन में फैसला आ जायेगा।
बीते वर्ष अक्टूबर माह में हुई तिकुनिया हिंसा में चार किसान, एक पत्रकार समेत आठ लोगों मौत हो गई थी। इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपित बनाते हुए उसे और उसके साथियों को न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
अखिलेश को मिला ‘दीदी’ का साथ, टीएमसी नेत्री लखनऊ में करेंगी वर्चुअल रैली
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आशीष मिश्रा मोनू की जमानत पर सुनवाई में आज बहस पूरी हुई। इसके बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
आशीष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल चतुर्वेदी और सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता विनोद कुमार कुमार शाही ने पक्ष रखा है।