मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के हसीनपुर गांव में बुधवार सुबह बदमाशों ने एक परिवार को हथियारों के बल बंधक बनाकर लाखों के आभूषण व नकदी लूट ली। पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है।
हसीनपुर गांव निवासी वकील ने बताया कि मंगलवार की रात को उसका परिवार घर के अंदर सो रहा था। बुधवार की अल सुबह घर में पांच बदमाश दाखिल हुए। उन्होंने जबरन गेट खुलवाया और तमंचे के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। इसके बाद घर से सोने के आभूषण और हजारों रुपए की नकदी लूट लिए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
किठौर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई। पुलिस कई बिंदुओं पर जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार का कहना है कि पुलिस टीम का गठन करके बदमाशों की तलाश की जा रही है। जल्दी ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।