नई दिल्ली। लम्बे समय से बीमार चल रहे फिल्म समीक्षक लालू मखीजा का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। कुछ समय पहले इलाज के लिए लालू को एम्स में भर्ती कराया गया था।
फिल्म समीक्षक लालू मखीजा
लालू मखीजा को उनके फिल्मी जूनून के लिए जाना जाता है। उनके फिल्मी जूनून का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि उन्होंने पिछले 60 सालो में कभी भी किसी भी फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो मिस नहीं किया होगा।
दिल्ली : इस्रायली दूतावास के बाहर हुए धमाके की जैश उल हिंद ने ली जिम्मेदारी
लालू माखीजा को उनकी ईमानदार और ऊर्जावान समीक्षा शैली के लिए जाना जाता है। जब लालू मखीजा का निधन हुआ उस दौरान उनकी पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। फिल्म समीक्षक लालू माखीजा ने अपनी फिल्म समीक्षाओं के बल पर न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में ख्याति प्राप्त कर रखी है।
लालू मखीजा के निधन पर उनके प्रसंसको ने दुख व्यक्त किया। और सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर कर उन्हें याद भी किया। लालू मखीजा ने केदारनाथ, पोस्टर बॉयज और रॉक ऑन जैसी कई फिल्मों में अभिनय भी किया है, जहां उनके काम को काफी सराहा भी गया था।