Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरकारी जमीन बेच रहे भू माफिया, महासमिति ने कार्रवाई की मांग की

land mafia

land mafia

लखनऊ। गोमती नगर विस्तार में भूमाफिया सरकारी जमीनों की खरीद फरोख्त में लगे हैं। आरोप है कि गोमती नगर विस्तार सेक्टर 1 में बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति लोगों को बेचने का कार्य कर रही है।

लखनऊ जन कल्याण महासमिति ने इस मामले की शिकायत एलडीए के उपाध्यक्ष से की है। समिति ने मांग की है कि प्राधिकरण इस जमीन को अपने कब्जे में लेकर अनाधिकृत निर्माण और उसकी खरीद फरोख पर रोक लगाए।

महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि सेक्टर एक के खसरा संख्या 23,28,29,30 और 17 जो चकरोड है उसे बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति अवैध रूप से बेचने का काम कर रही है, जबकि प्राधिकरण ने उन्हें सेक्टर एक मे खसरा संख्या 13पी, 14पी, 15पी, 16, 18पी, 221पी, 222 और 223पी दिया है।

शमशान घाट हादसा: फरार ठेकेदार पर 25 हजार रूपए के ईनाम की घोषणा

यह मामला भी अभी विवादों में है जिसकी जांच कमिश्नर आवास विकास के पास है। आरोप है कि अनाधिकृत तरीके से बेचने का कार्य किया जा रहा है। संस्था लोगों को रजिस्ट्री खसरा संख्या 13पी, 14पी,15पी, 16, 18पी, 221पी, 222 और 223पी की करती है लेकिन मौके पर कब्जा संख्या 23,28,29,30 और 17 में दिया जा रहा है।

महासमिति के अनुसार यह लखनऊ विकास प्राधिकरण की संपत्ति है। एक तरह से आवंटियों के साथ धोखा किया जा रहा है। बता दें कि बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी समिति के दिलीप बाफिला के खिलाफ एलडीए एफआईआर भी लिखा चुका है। प्राधिकरण कार्यालय में सरकारी फाइलों से छेड़छाड़ करने के आरोप में यह कार्रवाई की गयी थी।

Exit mobile version